¡Sorpréndeme!

UP election 2022: Jhansi में Akhilesh yadav बोले, बाबा की शक्ल देखो 12 बजे हैं | वनइंडिया हिंदी

2022-02-14 2,239 Dailymotion

In the midst of the election battle in UP, SP Chief Akhilesh Yadav lashed out at BJP and CM Yogi in Jhansi. Akhilesh Yadav said that BJP people say that the heat is enough, the heat will take off. But I say that since the first phase Since then their leaders and workers have become cold.Akhilesh Yadav targeted Chief Minister Yogi Adityanath and said that Baba's face has happened at 12 o'clock. He could not sleep before the second phase of polling. He is saying that this election is of 80-20. Wants to be taken in the other direction. SP Chief Akhilesh Yadav while targeting CM Yogi said that Baba repeatedly takes the name of the miscreants and mafia because in the morning when he sees the first in the mirror, then the whole day is the same. Let's discuss.

यूपी में चुनावी रण के बीच झांसी में सपा चीफ अखिलेश यादव बीजेपी और सीएम योगी पर जमकर बरसे.अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के लोग कहते हैं कि गर्मी बहुत हो गई है, गर्मी उतार देंगे.लेकिन मैं कहता हूं कि जब से पहले चरण का मतदान हुआ, तब से इनके नेता और कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए हैं.अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा की शक्ल देखो 12 बजे हुए हैं.उन्हें दूसरे चरण के मतदान से पहले नींद नहीं आई.वे कह रहे हैं कि यह चुनाव 80-20 का है.ऐसा कहकर वे चुनाव को दूसरी दिशा में ले जाना चाहते हैं.सपा चीफ अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा मुख्यमंत्री बदमाशों और माफिया का नाम बार-बार इसलिए लेते हैं क्योंकि सुबह जब वे शीशे में सबसे पहले जिसको देखते हैं फिर पूरे दिन उसी की चर्चा करते हैं.

#upelection2022 #Akhileshyadav #Samajwadiparty

up election 2022, Akhilesh yadav on cm yogii, Akhilesh yadav in jhansi, Samajwadi party, UPBJP, cmyogi, यूपी चुनाव 2022, अखिलेश यादव झांसी में बीजेपी और सीएम योगी पर बरसे, झांसी में अखिलेश यादव का वार, कहा- बुंदेलखंड में मतदान के बाद सुन्न हो जाएंगे BJP के नेता,अखिलेश यादव बोले बाबा की शक्ल देखो 12 बजे हुए हैं, सपा चीफ ने कहा हमें मौका मिला तो काम करके दिखाएंगे, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़